अमर तिवारी की रिपोर्ट
पेमिया ऋषिकेश आवासीय अनाथ विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और बीसीसील के निर्देशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया ने नारियल फोड़कर संयुक्त रुप से किया। उसके बाद दर्जनों पौधों का रोपण किया गया। इस पुनीत कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।
इस मौके पर महाप्रबंधक सीएसआर विधुत साहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह,थाना प्रभारी मदन चौधरी,प्रशांत जायसवाल,अभिजीत मित्रा, डेनियल पोनराज गिरिलाल किस्कु, रामचंद्र मुर्मु ,बसंत महतो, दिनेश महतो,तपन मंडल, बशीर अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, सुबोधन मुर्मु,रफीक अंसारी, मनोज निषाद, सुनील किस्कू, राजेश बाउरी,आस्तिक मंडल, उत्तम महतो, राजकुमार महतो प्रदीप महतो आदि मौजूद थे।
About The Author
