आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार, झारखंड : बरवाडीह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी और मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह के बीच राजनीतिक टकराव ने जोर पकड़ लिया है। हाल ही में नसीम अंसारी ने एक हिंदी अखबार में बेतला स्थित आईटीआई कॉलेज के संदर्भ में अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि लातेहार और चंदवा में तकनीकी पढ़ाई हो रही है, लेकिन बेतला के आईटीआई कॉलेज का सिर्फ नाम है, वास्तविकता में वहां कोई शिक्षा व्यवस्था नहीं है।
नसीम अंसारी की इस नाराजगी को लेकर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने सोशल मीडिया पर तंज कसा। सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए पूछा कि बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी की नाराजगी किसके प्रति है? क्या यह नाराजगी उनके स्वयं के प्रति है, कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक के प्रति है, या फिर हेमंत सोरेन सरकार के प्रति ?