आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट- लातेहार, झारखंड : मनिका हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी सुभाष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट के पहले मैच का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रहें, क्योंकि इससे न केवल उनका शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक संतुलन और बौद्धिक क्षमताओं का भी विस्तार होता है।
सुभाष कुमार सिंह ने आगे कहा, “खेलकूद से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। आज के समय में खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए, युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए। यह न केवल उनकी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि जीवन में अनुशासन और लक्ष्य की प्राप्ति में भी सहायक सिद्ध होता है।” टूर्नामेंट में क्षेत्र के विभिन्न गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन स्थल पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
युवाओं में टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर मनिका मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, अजीत कुमार, बबन पासवान, गारू सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार,अमरदीप कुमार, मंटू प्रसाद, मोहम्मद कौसर खान, दिनेश सिंह, प्रेम सिंह, कविलाश सिंह, दीपक कुमार, आशिफ अंसारी, साबिर अंसारी, जावेद अंसारी, मोहम्मद सुहैल खान, तबारक अंसारी, रविंद्र सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी (कुलु) सहित कई ग्रामीण और उनके कार्यकर्ता उपस्थित थे।