चुनाव की तारीख बदलने पर गरमाई सियासत, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?

चुनाव की तारीख बदलने पर गरमाई सियासत, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?

हरियाणा में चुनाव की तारीख बदलने पर सियासत गर्मा गई है, हालांकि बीजेपी ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है। आपको बता दें कि हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को काउंटिंग होगी। चुनाव की तारीख बदलने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

चुनाव आयोग का धन्यवाद-सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “…हमारे प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पत्र लिख कर चुनाव आयोग को इस समस्या से अवगत करवाया कि(चुनाव की तारिखों के बीच) लगातार छुट्टियां हैं और उसमें कहीं न कहीं यह चिंता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जताई कि कहीं इससे वोट प्रतिशत कम न हो जाए… इसके साथ-साथ अन्य दलों ने भी इस बात पर चिंता जताई। बिश्नोई समाज ने भी चिंता जाहिर की… मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होने इस बात को समझा… ज्यादा वोटिंग होगी तो इससे प्रदेश और देश को भी लाभ मिलेगा… मैं चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करता हूं कि उन्होंने आम जन की भावनाओं को समझते हुए यह निर्णय लिया है…”

कांग्रेस पर विज ने साधा निशाना
वहीं प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने चुनाव आयोग के फैसले पर कहा, “हम चुनाव आयोग के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारी याचिका पर कार्रवाई करते हुए चुनाव की तारीखों को बदला है। हमारा इरादा था कि पहले जो तारीख जारी की गई थी उसके अनुसार लोगों को 5 छुट्टियां मिलतीं और लोगों के छुट्टियों या जरूरी काम से बाहर जाने की संभावना होती और इससे मतदान प्रतिशत घटता है… इसमें डरने की बात क्या है, यह तो अच्छी बात है कि ज्यादा लोगों को वोट करने का अवसर मिल रहा है। कांग्रेस बिना मतलब की बात करती है।”

4-5% कम होता वोटिंग प्रतिशत
बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर ने कहा, “…चुनाव आयोग ने जो यह फैसला लिया है मैं उसके लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं… सभी पार्टियों के नेताओं ने यह मांग की है और उन नेताओं के पास भी यह मांग हरियाणा प्रदेश के मतदाताओं की ओर से गई थी… जब 5 अवकाश आ जाते हैं तो मतदाता सैर-सपाटे का फैसला ले लेता है। ऐसे में 4-5 वोट प्रतिशत कम हो सकता था… हिसार और सिरसा जिले के अंदर वोटिंग बहुत ही कम हो जाती इसलिए चुनाव आयोग बधाई का पात्र है…”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *