अमर तिवारी, धनबाद : ईडी ने बालू के अवैध माइनिंग मामले से जुड़े अजय सिंह उर्फ पिंटू को शनिवार को अरेस्ट कर लिया। धनबाद के दिवंगत कांग्रेस लीडर सुरेश सिंह के बड़े बेटे हैं अजय सिंह। ईडी के पटना ऑफिस में पूछताछ के लिए अजय सिंह को दो-तीन दिन से बुलाया जा रहा था। बालू के अवैध सिंडिकेट में संलिप्तता और राजस्व चोरी से संबंधित सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।
अजय सिंह कोलकाता की एसजी इंफ्रा नामक कंपनी के डायरेक्टर हैं। उनकी कंपनी धनबाद में बालू घाटों का कंट्रेक्ट लेती थी। अजय सिंह की कंपनी एसजी इंफ्रा बिहार में बालू सिंडिकेट में शामिल प्रमुख कंपनी आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। आरोप है कि अजय सिंह आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के साथ मिलकर बालू के अवैध माइनिंग व हेराफेरी में संलिप्त रहे हैं।
आदित्य मल्टीकॉम कंपनी मुख्य रूप से औरंगाबाद, रोहतास समेत आसपास के जिलों में बालू का सिंडिकेट चलाती थी। इसके खिलाफ बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग ने 25 एफआईआर दर्ज करा रखी है। ये सभी एफआईआर औरंगाबाद और रोहतास के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं। इसमें 2015 से 2021-22 के दौरान 250 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी का आरोप पूरे सिंडिकेट पर लगाया गया है।