कभी हरियाणा में बीजेपी सरकार की सहयोगी रही जननायक जनता पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक तरफ जहां बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो वही जेजेपी कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश भी दिया ।
दुष्यंत चौटाला में अपने संदेश में कहा-“साथियो ! जिस का हम सभी इंतजार कर रहे थे वो समय आखिरकार आ गया है! चुनावों की घोषणा हमारे प्रदेश के भविष्य को नया रूप देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। वर्तमान सरकार का कार्यकाल अधूरे वादों, भटकते किसान-कमेरों, अवसाद में जाते युवाओं और आसमान छूती अपराध दर के साथ रुके हुए विकास के कारन सबके लिए परेशानी बना हुआ है। वर्तमान मुख्यमंत्री ने केवल कठपुतली की भूमिका निभाई है, हमने कोई प्रगति नहीं देखी है”।
दुष्यंत चौटाला ने कहा -“मेरा सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं से निवेदन है कि आपसी मन-मुटाव को भूल कर यह समय एक नई शुरुआत का, नये मनोबल के साथ आगे बढ़ने का है। हम सार्थक परिवर्तन लाने और वह भविष्य बनाने के लिए तैयार हैं जिसका हमारा राज्य हकदार है। आइए एक उज्जवल कल के लिए एकजुट हों और परिवर्तन लाएं …चुनाव के आगाज़ के लिए शुभकामनाएँ, खुशहाल हरियाणा, मज़बूत समाज के लिए शुभकामनाएँ” ।
आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा सरकार को अपना समर्थन दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन टूट गया था। हालांकि लोकसभा चुनाव में जेजेपी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हरियाणा की 10 लोकसभा सीट में से एक भी सीट पर जीत हासिल करने में पार्टी नाकाम साबित रही, लेकिन विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था।