धनबाद- कोयलांचल में हवाई अड्डे की मांग जोर पकड़ रही है। लोगों की मांग को देखते हुए धनबाद से बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने बड़ी पहल की है। ढुल्लू महतो ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही धनबाद वासियों को बड़ी खुशख़बरी मिल सकती है।
धनबाद में हवाई अड्डा निर्माण की मांग को लेकर बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। ढुल्लू महतो ने ट्वीट कर लिखा- ज्ञापन में धनबाद के लाखों लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए धनबाद में हवाई अड्डा निर्माण की मांग की गई है।
ज्ञापन पत्र में धनबाद सांसद ने लिखा, धनबाद एक औद्योगिक नगर होने के कारण वहां देश के कोने-कोने से लोगों का आना-जाना होता है और यह व्यापारिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण शहर है। वर्तमान में धनबाद में कई बड़े बड़े उद्योग संस्थान है। धनबाद को कोयला की राजधानी माना जाता है और यहां से देशभर में कोयला भेजा जाता है। आईआईटी जैसे बड़े-बड़े संसथान भी धनबाद में स्थित है। धनबाद रेल यातायात में भी एक बड़ा शहर है। इसके कारण धनबाद एक डिविशनल रेलवे स्टेशन है।
धनबाद में हवाई अड्डा के आभाव से जनता को यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हवाई यात्रा करने के लिए उन्हे रांची एयरपोर्ट एवं देवघर एयरपोर्ट जाने के लिए लगभग 150 किमी की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसमें काफी समय व्यर्थ हो जाता है। महोदय से निवेदन है कि धनबाद में एक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाए, जिससे यहां विकास को गति मिलेगी और जनता को हवाई यात्रा करने में आसानी होगी।