धनबाद से बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने एक बार फिर झारखंड की झामुमो सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। ढुल्लू महतो ने कहा-थाने के सामने गोलीबारी और बमबारी हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। दुकानों को जला दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नही। घर में बम फेंका, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं।
यही नहीं बीजेपी सांसद ने कानून व्यवस्था को लेकर जमकर भड़ास निकाली। ढुल्लू महतो ने कहा-इससे जिले में कानून व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन का रवैया स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। अपराधियों को संरक्षण देकर जिले को अशांत करने की मंशा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा -लूटपाट, हत्या, यही सब चीजों को बढ़ावा देने के लिए पुलिस प्रशासन को रखा गया है। कल जमीन कारोबारी धर्माबांध निवासी दीपक रवानी के आवास पर हुई गोलीबारी व बमबारी की घटना की जानकारी मिलने पर उनके आवास पहुँचा।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान ढुल्लू महतो ने कहा था-“केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह को झारखंड एवं धनबाद में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही और उनके क्रियाकलापों से भी अवगत कराया। अपराध के विरुध देश में जीरो टॉलरेंस नीति के साथ भाजपा की सरकार अग्रसर है, परंतु झारखंड खास कर धनबाद में प्रशासन ही अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है। धनबाद के अफसरों द्वारा किए जा रहे कर्तव्यहीनता के विरुद्ध केंद्रीय स्तर से करवाई की जाए जिससे राज्य को अपराध मुक्त बनाया जा सके। मेरे द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों की वस्तुस्थित अवगत कराने को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने इस पर उचित कार्रवाई करने की पहल करने का भरोसा जताया”