अमर तिवारी की रिपोर्ट
धनबाद पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी के सामने ही कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के पीड़ित ग्रामीणों ने धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ढुल्लू महतो मुर्दाबाद, ढुल्लू महतो की दलाली नहीं चलेगी, ढुल्लू महतो कोयला चोरों के संरक्षक हैं जैसे अनगिनत नारों से केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री का कार्यक्रम काफी समय तक गूंजता रहा। धनबाद सांसद के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों को शांत कराने के लिए सीआईएसएफ जावनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी कृष्णा रेड्डी कल 25 जुलाई को अग्नि प्रभावित और भू धसान क्षेत्रों में रह रहे लोगों से मिलने के लिए धनबाद पहुंचे थे। इसी क्रम में वो सिजुआ एरिया में बीसीसीएल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे । उनके साथ धनबाद सांसद ढुल्लू महतो भी मंच साझा कर रहे थे। इसी दौरान एक ग्रामीण मंच से यहां कोयला उत्खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी के खिलाफ भाषण दे रहा था। उसी वक्त वहाँ मौजूद सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद वहाँ हंगामा शुरू हो गया। जिसे शांत कराने के लिए सीआईएसएफ जावनों को काफी मसक्कत करनी पड़ी।
सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ नारेबाजी करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि हमें केंद्रीय मंत्री से कोई नाराजगी नहीं है। हम केंद्रीय मंत्री के बयान से पूरी तरह संतुष्ट हैं। हमें नाराजगी है तो धनबाद सांसद ढुल्लू महतो से। इनकी गुंडई की वजह से पिछले छह महीने से तेतुलमुड़ी डंप में अलॉटमेंट तो बनता है पर उसे रद्द करा दिया जाता है। आज भी मंत्री जी के मंच को ढुल्लू महतो ने अपना मंच बनाने का प्रयास किया।
अपने समर्थकों को मंच से अपनी महिमामंडन कराने की कोशिश कर रहे थे। जिसका हम लोगों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा जिला जानता है कि ढुल्लू महतो से बड़ा यहां कोई माफिया नहीं है। आज वो पूरे देश को अपनी दबंगई दिखाना चाहते हैं। आज उनके कारण कई घरों का चूल्हा नहीं जल रहा है, लेकिन भगवान सब देख रहा है।
मालूम हो कि पिछले सप्ताह ही बोकारो एसपी से मोबाइल पर तुम ताम के लिए वे विवादों में आये थे। पुलिस एसोसिएशन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद से खेद व्यक्त करने की मांग की थी। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।