अमर तिवारी की रिपोर्ट
धनबाद के चर्चित सांसद ढुल्लू महतो के समर्थकों द्वारा पड़ोसी डोमन महतो की पत्नी और बेटी के साथ की गई मारपीट और उनके खेतों में लगी सब्जियों की फसल को नष्ट करने के कुकृत्य को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान में लिया है और पूरे प्रकरण की जांच का आदेश धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा को दिया है। उन्होंने दोषियों पर अबतक हुई कार्रवाई की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस परिवार की सुरक्षा और उसकी हर तरह से मदद करने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार जमीन विवाद मामले में डोमन महतो ने ढुल्लू महतो के खिलाफ कोर्ट में बयान दिया था और अपनी गवाही दी थी । चर्चा है कि इसी गवाही और बयान के बाद सांसद ढुल्लू महतो के समर्थकों ने डोमन महतो को सबक सिखाने का फैसला किया और फिर उनकी पत्नी और बेटी को लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद उनके खेतों में लगी सब्जियों को भी नष्ट कर दिया।
इस घटना के बाद धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बताया जाता है कि धनबाद के बरोरा थाना अंतर्गत चिटाही गांव में जबरन जमीन हथियाने और मारपीट के एक मामले में ढुल्लू समर्थक डोमन महतो नामक पीड़ित पर ढुल्लू महतो के पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी क्रम में 10 से 15 सांसद समर्थकों ने घर और खेत पर धावा बोल दिया। महिला और बच्चों के साथ मारपीट करने लगे।
घटना को लेकर पीड़िता बच्ची ने बताया कि गुरुवार को जमीन और मारपीट मामले में गवाही थी जिसको लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। हम लोग राम मंदिर के सामने सब्जी की दुकान लगा कर बेचते हैं। उसी से हम लोगों का घर परिवार का खर्चा चलता है। हमारे खेत को डोजर लगाकर जबरन उजाड़ रहे थे, तभी मेरी मां,मेरे चाचा लोग सब मना करने लगे तो उन्होंने मेरा स्मार्ट फोन मोबाइल छीन के तोड़ दिया और ले भी गए। हम लोगों को दौड़ा-दौड़ा के मारा, मां को मारते रहे। धमकी देते हुए बोल रहे थे कि जमीन दान में दे दो.. मेरे परिवार वालों ने उनसे कहा कि हम लोगों की जितनी शक्ति रहेगी हम उतना ही दान दे सकेंगे, जमीन दान दे देंगे तो खाएंगे क्या .. घायलों को एसएनएमएमसीएच तक ले जाना पड़ा था।