दिल्ली: दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने समारोह से पहले 3,000 से अधिक यातायात पुलिस अधिकारियों, 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 700 आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चेहरे की पहचान करने वाले कैमरों को तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्वी दिल्ली की DCP अपूर्वा गुप्ता ने कहा, “15 अगस्त के लिए हमने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। बहुत पहले से ही थाना स्तर पर सत्यापन का कार्य शुरू हो गया था। किरायेदारों, नौकरों, पीजी में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। विदेशी लोगों का भी सत्यापन किया जा रहा था। होटलों की जांच भी जारी है। यमुना खादर इलाके में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। हमने पर्याप्त मात्रा में बाहर से फोर्स की मांग की है।”
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया, “13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। 3000 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है…डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। आज रात 10 बजे के बाद कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देंगे। 14 अगस्त की रात को भी ऐसा ही डायवर्जन होगा…”
वहीं 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सभी टर्मिनल स्टेशनों से अपनी सभी लाइनों पर सुबह 04:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी। इस दिन सुबह 6 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके बाद सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से मेट्रो चलेंगी।