केजरीवाल सरकार अपने शिक्षण मॉडल को वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन मॉडल बताती रही है। छात्रों को कैसे बेहतरीन शिक्षा मिले इस लिहाज से दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कालकाजी में दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा किया।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम है… हमने आज सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया है। जैसा कि आप जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने से पहले सरकारी स्कूलों में कभी पीटीएम नहीं होती थी, सरकारी स्कूलों में अभिभावकों को कभी भी आमंत्रित नहीं किया जाता था, लेकिन पीटीएम की प्रक्रिया शुरू हुई क्योंकि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के हर बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट आतिशी ने कहा-“Mega PTM जैसी अनूठी पहल के जरिए अब MCD स्कूलों में भी पेरेंट्स को उनके बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनाया जा रहा है।इस क्रम में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित MCD स्कूल के Mega PTM में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों से बातचीत की।पेरेंट्स से बातचीत कर ख़ुशी हुई कि, अब उनका MCD स्कूलों के प्रति भी भरोसा बढ़ने लगा गई। जब पेरेंट्स-टीचर्स साथ मिलकर ठान ले तो हमारे बच्चों को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। पेरेंट्स-टीचर्स के साझा प्रयासों की बदौलत ही आज हमारे स्कूल देश के टॉप स्कूलों में शामिल है। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को देश की सबसे बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था बनाने में अभिभावकों का अतुलनीय योगदान है। उनके तमाम सुझाव और सहयोग से ही आज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था इस मुक़ाम पर है।
हालांकि केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल से बीजेपी इत्तेफाक नहीं रखती है। पिछले दिनों दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नौवीं क्लास में दोबारा फेल हुए छात्रों का मुद्दा उठाया था। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था- “दिल्ली के बच्चे लगातार फेल हो रहे हैं। 9वीं क्लास के एक लाख से अधिक बच्चे फेल किए गए। इसमें 17,000 से अधिक दो बार फेल किए गए हैं।
वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक-दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार का मॉडल है जो हर विभाग में अपनी जड़ें बैठा चुका है।” दिल्ली सरकार के स्कूलों के कक्षा नौवी के नतीजों जिनमें 17 हजार से अधिक छात्रों के दूसरी बार फेल होने के समाचार ने शिक्षा मंत्री के वर्ल्ड क्लास शिक्षा के दावों की पोल खोल दी है।दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिसके दावे और वादे का आधार सिर्फ झूठ है, उसने अपनी शान का झूठा प्रचार और भ्रष्टाचार व घोटाला करके सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।