दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर सियासत भी जारी है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। कोचिंग सेंटर हादसे के लिए दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बीजेपी के मुताबिक “देश के स्वर्णिम भविष्य, AAP के भ्रष्टाचार की बलि चढ़ रहे हैं।”
दिल्ली बीजेपी के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट थी। हालांकि बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता आगे बढ़े और जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हिरासत में ले लिया गया।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा – “दिल्ली में केजरीवाल की अमानवीय सरकार ने भ्रष्टाचार की हद पार कर दी और AAP सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण स्वर्णिम भविष्य का सपना लेकर दिल्ली आए छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। राजेंद्र नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से छात्रों की मौत हादसा नहीं हत्या है। इस हत्याकांड की जिम्मेवार AAP की केजरीवाल सरकार है ।
साथ ही वीरद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के इस्तीफे की मांग की। सचदेवा ने कहा- “दिल्ली जलबोर्ड हो, दिल्ली फायर सर्विस हो, दिल्ली नगर निगम हो या सरकारी तंत्र का कोई भी विभाग जो इस घटना के दोषी हैं, सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और क्षेत्रीय विधायक एवं आतिशी मार्लेना को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।