ढाका, बांग्लादेश: 32 वर्षीय महिला पत्रकार सारा रहनुमा का शव ढाका के हाटीर झील में बुधवार को तैरता हुआ पाया गया। सारा रहनुमा एक प्रमुख बांग्ला-भाषा चैनल में न्यूजरूम एडिटर के पद पर कार्यरत थीं और उनकी मौत ने देशभर में हलचल मचा दी है।
सारा का शव मिलने के बाद से बांग्लादेश में उनके परिवार और पत्रकारिता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। सारा के अचानक और संदिग्ध तरीके से मृत पाए जाने से उनके साथियों और समर्थकों ने गहरी चिंता और आशंका जताई है। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पहले से ही तनावपूर्ण है, खासकर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के गठन के बाद से।
बांग्लादेश में जारी राजनीतिक हिंसा और असुरक्षा की स्थिति ने आम जनता और विशेषकर पत्रकारों के लिए एक कठिन माहौल उत्पन्न कर दिया है। सारा रहनुमा की मौत की जांच अभी जारी है और पुलिस मामले के हर पहलू की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने बांग्लादेश में स्वतंत्र प्रेस और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठते सवालों को फिर से ताजा कर दिया है। सारा की असामयिक मौत पर पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और आरोपियों को जल्द सजा देने की मांग की है।