चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर तथा सरबजोत सिंह का स्वागत और अभिनंदन किया एवं उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित करते हुए सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों पर पूरे देश को गर्व है और जल्द ही सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही सीएम सैनी ने कहा- “मनु-मैजिक से आज पूरा देश प्रभावित और उत्साहित है। आपकी प्रतिभा की आभा से संपूर्ण विश्व आलोकित तथा प्रत्येक भारतीय आनंदित हो रहा है। देश की धाकड़ बेटी का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत और अभिनंदन किया। हरियाणा की बेटियों के लिए आप एक नई प्रेरणा स्रोत हैं।एक ही ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है। 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन”।
ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, “मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हरियाणा की खेल नीति काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। हरियाणा एक ऐसा प्रदेश जो बहुत अच्छे खिलाड़ियों को उभार कर लाता है। वो देश के लिए पदक लेकर आते हैं। हमें यहीं नहीं रुकना चाहिए हमें और आगे बढ़ना चाहिए।”
हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने कहा -“बहुत गर्व और गौरव का विषय है कि मनु भाकर और सरबजोत का स्वागत करने का मौका मिला। जल्द ही राज्य स्तरीय समारोह में हमारे सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। हरियाणा ने एक बार फिर ओलंपिक में देश का गौरव बढ़ाया है। पेरिस ओलंपिक में 5 में से 4 ओलंपिक पदकों में हरियाणा के खिलाड़ियों का योगदान है”।