जयपुर- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पेंशनर्स के अनुभवों का लाभ सभी को मिले इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाए। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा की आप समाज के प्रमुख व्यक्ति हो, आपकी बात सभी आदर से मानते है। आपको वंचित एवं गरीब की मदद करनी चाहिए। उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभ दिला सकते है।
दिलावर रविवार को बारां जिला स्थित कवाई में राजस्थान पेंशनर समाज के संभागीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर मां सरस्वती के आगे दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान एसडीएम मंजूर अली दीवान भी मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान स्वच्छता एवं पौधारोपण में देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। पर्यावरण हम सब की जिम्मेदारी है और हम सबको बढ़-चढ़कर पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने अमृता देवी को याद करते हुए कहा कि हमें पेड़ों का मूल्य समझना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने वर्षाे पहले पेड़ों की रक्षा करते हुए बलिदान दिया था। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है। हम सबको मिलकर हरियाली से धरती मां का श्रृंगार करना है तथा हरियालो राजस्थान की संकल्पना को साकार करना है।
उन्होंने उपस्थिति जनों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया। साथ ही, स्वच्छता पर जागरूक करते हुए पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संत बाबा निरंजन नाथ, कवाई सरपंच चंपालाल चंदेल, गोपीचंद मीणा, प्रमोद शर्मा, कैलाश शर्मा, शंभू दयाल गोयल, प्रहलाद मीणा, प्रेमचंद मीणा, छोटेलाल टेलर, नरेंद्र कुमार शर्मा, हेमंत कुमार नागर, प्रकाश मीणा रामकरण जांगिड़, राधेश्याम सेन सहित अन्य उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अन्त में हर घर तिरंगा अभियान के तहत शपथ दिलाई और तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।