आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार, झारखंड: गारू प्रखंड के धाँगरटोला पंचायत सचिवालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन गारू अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के आदिम जनजाति परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। जानकारी के अभाव में कई परिवार इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं, जिसके चलते इस शिविर का आयोजन किया गया है।
पीएम जनमन योजना का लाभ
शिविर के दौरान बारेसांढ़ पंचायत के सभी आदिम जनजाति परिवारों को पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), आधार पंजीकरण, पीएम जन धन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, समृद्धि योजना, और पीएम मातृ वंदना योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ी जा रही है।
तमाम योजनाओं का लाभ
शिविर में केंद्र सरकार की योजनाएं आदिम जनजाति आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनका सही ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन की गई है। मौके पर डॉ. अमित कुमार आजाद, जनसेवक अंकित एक्का, सीएसपी संचालक बबिता कुमारी, आधार केंद्र संचालक अजीत कुमार सिंह और अनु भारत गैस एजेंसी के साथ काफी संख्या में आदिम जनजाति ग्रामीण उपस्थित थे।