दिल्ली: भाजपा के ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सदस्यता अभियान का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है। भारतीय जनसंघ से अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है…अगर किसी दल में आंतरिक लोकतंत्र निरंतर नहीं पनपता तो वैसी स्थिति बनती है जो आज हम देश के कई दलों की देख रहे हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम वो लोग हैं जिन्होंने दीवारों पर कमल पेंट किया, लेकिन इतनी श्रद्धा से पेंट किया कि विश्वास था ये दीवारों पर पेंट किया हुआ कमल कभी न कभी दिलों पर भी पेंट हो जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस सदस्यता अभियान के कालखंड में विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू हो गया होगा। अगर महिलाओं के लिए 33% आरक्षण इसी कालखंड में आने वाला है तो क्या मेरी सदस्यता अभियान में मैं ऐसे लोगों को जोड़ूंगा जो मेरे पार्टी के इतने महत्वपूर्ण निर्णय में अधिकतम महिलाओं को विजयी बनाकर विधायक और सांसद बना सकें।”