भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहले सूची में 76 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। हरियाणा में BJP ने बुधवार,4 सितंबर को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इनमें 8 मंत्रियों को दोबारा टिकट मिला है। 25 नए चेहरे हैं। 9 विधायकों की टिकट काटी गई है। लिस्ट में 8 महिलाएं हैं।
पार्टी ने सीएम नायब सिंह सैनी की सीट की सीट बदल दी है। उन्हें इस बार उन्हें लाडवा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं राज्य में पार्टी के दिग्गज नेता अनिल विज को अंबाला कैंट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं भव्य बिश्नोई को आदमपुर सीट से टिकट मिला है।
पहली सूची के अनुसार, बीजेपी ने मौजूदा 9 विधायकों का टिकट काट दिया है. पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला , बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ,अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह , सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह तो वहीं रतिया से लक्ष्मण नापा की टिकट काट दिया गया है.
About The Author
