भाजपा की ‘सौतन’ बनी आजसू , जदयू बना ‘प्रेमी’

भाजपा की ‘सौतन’ बनी आजसू , जदयू बना ‘प्रेमी’

झारखंड में सीटों की साझेदारी को लेकर भाजपा, आजसू और जदयू में जबरदस्त रस्साकशी होने की ख़बर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू ने भाजपा पर भारी दबाव बनाते हुए आधा दर्जन से अधिक सीटों का दावा किया है। जदयू के दबाव के आगे भाजपा नेता किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए हैं। जदयू के प्रेशर पॉलिटिक्स से तरबतर भाजपा नेता बिल्कुल बैकफुट पर आ गए हैं। वहीं भाजपा ने आजसू को काफी लाचार बना दिया है। भाजपा ने आजसू को भाव देना बिल्कुल बंद कर दिया है।

कहते हैं कि भाजपा 5 से 6 सीटें देकर आजसू को निबटा देना चाहती है। कहने का आशय यह है कि सुदेश महतो का बारगेन वैल्यू काफी नीचे लुढ़क गया है। ऊपर से मौसा जी ढुलू महतो को एक सीट देने, नहीं देने के मसले पर बिदके हुए हैं। राजनीतिक गलियारे में ये भी चर्चा है कि भाजपा जयराम को हर तरह के ईंधन की आपूर्ति कर रही है। जयराम भी उन्हीं इलाकों में ज्यादा मारक और कारगर हैं जहां या तो आजसू है या इंडिया ब्लॉक। जयराम एंड कंपनी सीधे भाजपा को लाभ पहुंचाने के समीकरण पर काम करता दिख रहा है। भाजपा की सोच है कि आजसू अधिकतम तीन चार सीटें जीत सकती है, लेकिन जयराम की पार्टी उससे कम सीटें जीतकर कर भी भाजपा को दोहरा लाभ पहुंचा सकती है।

जयराम एक दर्जन सीटों पर इंडिया ब्लॉक को कमजोर कर भाजपा की जीत में सहयोगी बन सकते हैं। लिहाजा आजसू से ज्यादा तवज्जो जदयू को और पर्दे के पीछे से जयराम को जुगाड़ दिया जा रहा है। भाई ये राजनीति है जो हमविस्तर तक नहीं पहचानती।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *