दिल्ली : जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने नालंदा विश्वविद्यालय के मुद्दे पर एस जयशंकर और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की।
सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर संजय कुमार झा ने कहा कि-“नालंदा विश्वविद्यालय के विस्तार से जुड़े मुद्दों पर नई दिल्ली में माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ सार्थक मुलाकात हुई। इसी सिलसिले में विदेश मंत्री के कार्यालय में आयोजित विदेश एवं शिक्षा मंत्रालय के वरीय अधिकारीगण की बैठक में भी शामिल हुआ। इस दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया जी भी मौजूद थे”।
संजय कुमार झा ने कहा कि-“दुनिया के पहले आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है। इसकी पहचान ज्ञान के प्रमुख वैश्विक केंद्र के रूप में थी। यहां कई देशों के विद्यार्थी पढ़ने आते थे। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पुनर्स्थापित नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैंपस का जून 2024 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया है। अब नवनिर्मित नालंदा विश्वविद्यालय का विकास एवं विस्तार करते हुए इसे फिर से ज्ञान का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य की एनडीए सरकारें तत्परता से प्रयास कर रही हैं।
नालंदा विश्वविद्यालय का नया भवन बिहार को मिल चुका है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण किया गया था। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 17 देशों के राजदूत मौजूद रहे थे। देश-विदेश के अतिथि इस कार्यक्रम का गवाह बने थे। बता दें कि करीब दो हजार साल के बाद फिर से नालंदा विश्वविद्यालय जिंदा हुआ है। विध्वंस के सैकड़ों साल के बाद केंद्र सरकार और बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास ने नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवित कर दिया है।