पंजाब से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को अमृतपाल सिंह पर लोकसभा में बोलना भारी पड़ गया। अब बीजेपी अमृतपाल सिंह के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में लगी है। आपातकाल और अमृतपाल सिंह पर लोकसभा में दिए गए अपने बयान पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने अब सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैंने गरीबों, किसानों के बारे में बात की कि कैसे किसानों को MSP पर वादा पूरा नहीं किया जा रहा है। मैंने पूरे बजट के बारे में, देश की स्थिति के बारे में और जिस तरह से देश आर्थिक रूप से डूब रहा है, उसके बारे में बात की।”
वहीं अमृतपाल के मुद्दे पर सदन में केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने चन्नी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “एक पूर्व मुख्यमंत्री देशद्रोही की तरह व्यवहार कर रहे हैं और सदन के माध्यम से पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों पर NSA लगाया गया है लेकिन असल में यह किस पर लगाया गया है- यह उन पर लगा है जो देश और पंजाब को तोड़ना चाहते थे… एक पूर्व मुख्यमंत्री ने देश और पंजाब को तोड़ने की बात कही, कांग्रेस और राहुल गांधी उनके सामने बैठे थे और उनसे यह कहलवा रहे थे। जब हमने उनसे सदन में सबूत लाने के लिए कहा तो वे बैकफुट पर चले गए और उनके पास कोई जवाब नहीं था। उनके कारण कांग्रेस पार्टी और पूरा INDI गठबंधन शर्मिंदा हुई।”
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा लोकसभा में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “चन्नी के बयान पर मैं इतना ही कहूंगा कि इंदिरा गांधी का हत्यारा खालिस्तानी और खालिस्तानी का समर्थक कांग्रेसी, यह भारत की संप्रभुता पर हमला है, इसपर कार्रवाई होनी चाहिए… कांग्रेस का हाथ खालिस्तानियों के साथ।”
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा लोकसभा में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर दिए गए बयान पर कहा, “यह मामला कोर्ट में है और उनपर गंभीर आरोप है ऐसे में संसद में यह बातें करना सही नहीं है… कांग्रेस पार्टी ने कब किससे क्या छीना है यह सबके सामने है…”
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा लोकसभा में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर दिए गए बयान पर कहा, “सरकार किसी की स्वतंत्रता को नहीं दबा रही, इनलोगों का किसी की स्वतंत्रता पर चर्चा करने का हक नहीं है, ये वही लोग हैं जिन्होंने आपातकाल लागू करके सबकी आवाज़ को दबाने काम किया था। ये जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं मुझे नहीं लगता कि उसकी सोच का कोई समर्थन करता है… देशहित पर अगर कभी कोई ऊंगली उठेगी तो उसपर यह सरकार खामोश नहीं रहेगी…”
हालांकि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा, “मैंने उनका पूरा बयान नहीं सुना है लेकिन मेरा कहना है कि एक चुने हुए व्यक्ति को संविधान के मुताबिक जो सुख-सुविधा मिलती है वह हर व्यक्ति को मिलनी चाहिए फिर चाहे वह मैं हूं, अमृतपाल है या कोई और है। कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है, चाहे वह चुना हुआ हो या नहीं। मेरा यही कहना है कि संविधान के मुताबिक किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।”
About The Author
