झारखंड में सियासी हलचल के बीच नई दिल्ली में बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी से मुलाकात की और झारखंड से जुड़े कई सांगठनिक एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि झामुमो के कद्दावर नेता चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया और इसके बाद से ही प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ी है। वहीं बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर जमकर निशाना साधा।
बाबूलाल मरांडी ने कहा- “जल-जंगल-जमीन के मूल सिद्धांतों से विमुख हो चुकी झामुमो अब एक डूबता जहाज है। पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र खत्म होने और दलाल बिचौलियों का वर्चस्व स्थापित होने के कारण शीघ्र ही एक-एक कर सारे आंदोलनकारी नेता और कार्यकर्ता झामुमो छोड़ जाएंगे”।
बाबूलाल मरांडी ने कहा- “चंपई जी, लोबिन जी जैसे सीनियर आंदोलनकारी नेताओं का अपमान से आहत होकर एक-एक कर पार्टी छोड़ जाना यह बताता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब आंदोलनकारियों की पार्टी नहीं बल्कि बाप-बेटे की प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बन कर रह गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोक कल्याणकारी कार्यों और भाजपा की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करने वाले झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है”!