दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। उन्हें दिल्ली AAP विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली विधानसभा के अगले चुनाव तक आतिशी मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। मंत्री गोपाल राय ने कहा-“BJP और उसकी केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची। लेकिन AAP ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए ऐसी सभी कोशिशों को विफल कर दिया”।
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल का है। जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है। उन्होंने कहा है कि जब तक जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनेगी, तब तक वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे… चुनाव होने तक हममें से कोई एक उस कुर्सी पर बैठेगा…”
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है…मैं कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है…”
About The Author
