जातिगत जनगणना पर गरमाई सियासत, गिरिराज बोले- इनका उद्देश्य सनातन को तोड़ना, खरगे का बीजेपी पर पलटवार

जातिगत जनगणना पर गरमाई सियासत, गिरिराज बोले- इनका उद्देश्य सनातन को तोड़ना, खरगे का बीजेपी पर पलटवार

राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर सियासत जारी है। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी ने जहां कांग्रेस को घेरा है वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया।भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की लोकसभा में की गई टिप्पणी और उस पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…सदन में तंज कसना…संसद में ऐसा नहीं होता। संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती…उन्होंने (अनुराग ठाकुर) जानबूझकर उनका (राहुल गांधी का) अपमान करने के लिए ऐसा कहा।

साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- यह सही नहीं है…वे (अनुराग ठाकुर) अपरिपक्व हैं लेकिन प्रधानमंत्री को ट्वीट करने की क्या जरूरत थी?…मैं प्रधानमंत्री के ट्वीट की निंदा करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी को पता होना चाहिए कि कहां बोलना है और किसका बचाव करना है…”

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “अनुराग ठाकुर ने पूछ के क्या गुनाह कर दिया? सही तो पूछा। अगर कोई मुझसे जाति पूछे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। मैं पूछता हूं कि राहुल गांधी, आपकी जाति क्या है लेकिन वह अपनी जाति नहीं बताएंगे।..इनका उद्देश्य सनातन को तोड़ना है। मां और बेटे(सोनिया गांधी और राहुल गांधी) मिलकर भारत के सनातन को खंडित करना चाहते हैं..”

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कल लोकसभा में दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद के.एल. शर्मा ने कहा, “नैतिकता की दृष्टि से किसी की जाति पूछना क्या ठीक लगता है? जब जाति जनगणना होगी तो लोग अपनी जाति लिखेंगे लेकिन क्या आप सदन में किसी की जाति पूछ सकते हैं?… यह उनकी(अनुराग ठाकुर) अपरिपक्वता है। लगता नहीं कि वे इतनी बार सांसद रह चुके हैं…”

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, “जनगणना एक महत्वपूर्ण कड़ी है जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए… लेकिन वे(भाजपा) जाति जनगणना होने ही नहीं दे रहे हैं। अगर जाति जनगणना कराई जाए तो हमें पता चल जाएगा कि समाज का कौन सा वर्ग पिछड़ रहा है, किसको अधिक मदद की जरूरत है… हम किसी से कुछ खींच नहीं रहे हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं को सही जगह तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी है… यह दिखाता है कि ये(भाजपा) वो लोग हैं जो जाति और धर्म का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन अगर कोई उस जाति या धर्म के लोगों का भला करने की सोचे तो उन्हें दिक्कत हो जाती है।”

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कल लोकसभा में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “99 की संख्या और अहंकार का खेल…जब अनुराग ठाकुर ने कल बिना किसी का नाम लिए बोला तो केवल एक व्यक्ति को बुरा क्यों लगा और उनके इशारे पर कांग्रेस के सभी सदस्य खड़े हो गए? जाति पूछने पर ऐसा व्यवहार होगा?…”

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *