हरियाणा में चुनाव की तारीख बढ़ने पर अनिल विज ने कांग्रेस पर कसा तंज

हरियाणा में चुनाव की तारीख बढ़ने पर अनिल विज ने कांग्रेस पर कसा तंज

बिश्नोई समाज के त्योहार को देखते हुए चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की तारीख बढ़ा दी है. चुनाव की तारीख बढ़ाने पर सियासत भी शुरू हो गई है. आयोग द्वारा तारीख बढ़ाने का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस के विरोध को लेकर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर कांग्रेसियों को चुनाव की तारीखें पसंद नहीं हैं, तो वे वोट देने न जाएं.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बढ़ी तारीख
अनिल विज ने कहा कि चुनाव आयोग का तारीख बढ़ाने का मकसद वोट प्रतिशत को बढ़ाना है. अनिल विज ने कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी बात मानते हुए तारीख बढ़ाई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटकर सकें. विज ने कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के बयान को अपरिपक्वता की मिसाल बताते हुए कहा कि कांग्रेस‍ियों को अगर तारीखें पसंद नहीं आ रही हैं, तो उन्हें वोट नहीं देना चा‍ह‍िए.

विज ने हुड्डा पर भी साधा निशाना
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को वेंटिलेटर पर पहुंचाने के आरोपों पर विज ने कहा कि हुड्डा के समय में स्थिति और भी खराब थी. विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में FIR तक दर्ज नहीं होती थी. महिलाओं को DGP ऑफिस के बाहर आत्महत्या करनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि हुड्डा वेंटिलेटर की बात कर रहे हैं, जबकि खुद वेंटिलेटर पर पड़े हुए हैं.

आम आदमी पार्टी अब सिर्फ पंजाब में ही सक्रिय
आम आदमी पार्टी के किसान आंदोलन 2 के 200 दिन पूरे होने पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब सिर्फ पंजाब में ही सक्रिय है, जहां उनकी सरकार है.उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों की चिंता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को करनी चाहिए.

हरियाणा में बीजेपी लगाएगी जीत की हैटट्रिक- विज
हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत का दावा करते हुए अनिल विज ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में जीत की हैटट्रिक लगाएगी. उन्होंने कहा क उनके पास बीजेपी के 55 विजय उम्मीदवारों की लिस्ट है. विज ने कहा क‍ि बीजेपी को इससे भी अधिक सीटें मिलेंगी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *