AI का मतलब है-‘अमेरिकन-इंडियन’ : PM मोदी, न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

AI का मतलब है-‘अमेरिकन-इंडियन’ : PM मोदी, न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

न्यूयॉर्क, अमेरिका: प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड में नासाउ कोलिज़ीयम में प्रवेश करते समय भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को, भारतीय प्रवासियों के सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था तब भी समझता था और आज भी समझता हूं। मेरे लिए, आप सभी भारत के सशक्त ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। इसीलिए मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं।”

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब है- ‘अमेरिकन-इंडियन’… अमेरिका-इंडिया यह जज़्बा है और वही दुनिया का AI पावर है।”

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आजादी के आंदोलन में करोड़ों भारतीयों ने स्वराज के लिए अपना जीवन खपा दिया था, उन्होंने अपना हित नहीं देखा था… वे देश की आजादी के लिए सब कुछ भूलकर अंग्रेजों से लड़ने चल पड़े थे, उस सफर में किसी को फांसी का फंदा मिला, किसी को गोलियों से भून दिया गया, कोई यातनाएं सहते हुए जेल में ही गुजर गया… हम देश के लिए मर नहीं पाए लेकिन हम देश के लिए जरूर जी सकते हैं।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *