दिल्ली- राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। छात्रों की मौत पर सियासत भी खूब हुई, लेकिन एक बार फिर इस इलाके में वही हालात हैं। बारिश ने एक बार फिर प्रशासन और सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी। दिल्ली में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। कहीं नाले जाम हो गए तो कहीं सीवर से पानी बहने लगा।
राजेंद्र नगर की बात करें तो यहां एक बार फिर सड़कों पर सैलाब आ गया। हालांकि आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट कर सोशल मीडिया x पर दावा किया कि आम आदमी के मुश्किल में आम आदमी पार्टी खड़ी है। स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक भारी बारिश के बीच जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे।
इधर दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर जलभराव की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया। बीजेपी के मुताबिक ये राजेंद्र नगर की वही जगह है जहाँ 3 बच्चों की पानी जमा होने के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी ! आज फिर थोड़ी सी बारिश में देखिए क्या हाल है। बीजेपी का कहना है कि AAP की निकम्मी सरकार और MCD ने अगर मानसून से पहले नालों व सीवर की सफ़ाई की होती तो ऐसे भयानक दृश्य देखने को नहीं मिलते !
सवाल उठता है कि सियासी पार्टियां सिर्फ रोटियां सेंकती रहेंगी या फिर वाकई जमीनी स्तर पर कुछ काम भी होगा। नालों की साफ-सफाई ना होना जलभराव की एक बड़ी वजह है, लेकिन अब जब एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो जवाबदेही किसकी होनी चाहिए ?