टी-20 वर्ल्ड कप में आपने कई मैच देखे होंगे लेकिन ऐसा रोमांचक मैच नहीं देखा। आपको जानकर हैरानी होगी अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया। लक्ष्य कोई बहुत बड़ा नहीं था। महज 149 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रनों पर ढेर हो गई। मैक्सवेल को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का कोई भी दिग्गज बल्लेबाज नहीं चल सका।
चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले गुलाब दिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही नवीन उल हक ने तीन विकेट चटकाए। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए काफी अच्छे शर्ट भी खेले। मैक्सवेल ने 41 बॉल पर 59 रनों की पारी खेली। इस दौरान तीन छक्के और 6 चौके भी लगाए।
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी कंगारू टीम के पसीने छुड़ा दिए। पहले विकेट की साझेदारी के लिए गुरबाज और इब्राहिम की जोड़ी ने 118 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद भी 20 ओवर में अफगानिस्तान की टीम 148 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंग्स ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर हैट्रिक ली। यानी कि तीन बॉल पर लगातार तीन विकेट। गेंदबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए।