हरारे: जिम्बावे के खिलाफ डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी-20 में शानदार शतक लगाया। अभिषेक शर्मा ने मैदान में चौकों और छक्कों की बारिश कर दी और महज 46 गेंदों में उन्होंने शानदार 100 रन बनाए। हालांकि अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए।
अपने 100 रनों की पारी में अभिषेक शर्मा ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। आपको बता दें कि जिम्बावे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 4 गेंदें खेली थी, लेकिन डेब्यू मैच में उन्हें शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौटना पड़ा था। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों ने इस बल्लेबाज की जमकर खिंचाई की थी, लेकिन अभिषेक शर्मा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
दूसरे टी-20 मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ओपनिंग के लिए मैदान में उतरी, लेकिन शुभमन गिल महज 2 रन के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन अभिषेक शर्मा ने शुरु से ही अपने इरादे जगजाहिर कर दिए थे, हालांकि उन्हें एक बार जीवन दान मिला और इसका उन्होंने भरपूर फायदा भी उठाया।
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। फिर चाहे कप्तान सिकंदर रजा ही क्यों ना हो ? अभिषेक ने पारी की शुरुआत ही छक्का लगाकर किया था और हैट्रिक छक्का लगाकर उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में अभिषेक ने 46 गेंदों पर शतक ठोक दिया। फिफ्टी से शतक तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों का सामना किया।