केजरीवाल एक आपदा की तरह- बीजेपी, कांग्रेस बोली- चुनाव के वक्त ही क्यों याद आते हैं आरक्षण ?

केजरीवाल एक आपदा की तरह- बीजेपी, कांग्रेस बोली- चुनाव के वक्त ही क्यों याद आते हैं आरक्षण ?

‘दिल्ली की जनता को लूट रहे केजरीवाल’
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सियासी घमासान जारी है। बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एक आपदा की तरह टूट पड़े हैं। दिल्ली की जनता को लूट रहे हैं और दिल्ली को भ्रष्टाचार से निगल रहे हैं… यह दिल्ली के लिए एक आपदा ही है… दिल्ली अब इस आपदा से मुक्ति चाहती है… हमने ‘शीशमहल’ पर एक गाना लॉन्च किया है… कौन सा मुख्यमंत्री बिना सरकार के पैसे से इतना बड़ा शीशमहल बनाता है?… 7 करोड़ का कुछ टेंडर हुआ लेकिन उसके अलावा जो 50 करोड़ लगे पैसे वो कहां से आए?… अगर हम सवाल पूछ रहे हैं तो आप हिसाब बताइए… आपको जवाब देना पड़ेगा कि आपके चेहरे पर जो भ्रष्टाचार के काले धब्बे लगे हैं वो आए कहां से…”
‘केजरीवाल राजनीतिक रोटियां सेक रहे’
वहीं भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं हैं और उन संवैधानिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत ही सारी प्रक्रियाएं होती हैं। 10 सालों में हमने अरविंद केजरीवाल को देखा है, वे केवल शगूफा छोड़ते हैं… चाहें कोई विषय रहा हो। 10 सालों में अरविंद केजरीवाल एक भी विषय को उसकी अंतिम परिणीति पर लेकर नहीं गए और ये सारे विषय उन्हें चुनाव के समय याद आ रहे हैं… दिल्ली की जनता इस बात को अच्छे से समझती है कि अरविंद केजरीवाल केवल अपनी राजनीतिक रोटियां ही सेक रहे हैं।”
‘BJP ने DDA को अपंग बना दिया’
हालांकि हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, “भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है… देश और दुनिया में अरविंद केजरीवाल के कामों की तारीफ होती है… अंग्रेजों के समय से लेकर अब तक जो सुविधाएं अफसरों और नेताओं को मिलती थी, अरविंद केजरीवाल ने वो सुविधाएं आम आदमी को दी। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा दी, गरीबों को सुविधाएं दीं… परंतु भाजपा ने दिल्ली में 7 सांसद होते हुए भी DDA को अपंग बना दिया… उनके सांसद केवल और केवल अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने का काम कर रहे हैं…”
’10 साल में जाटों को आरक्षण क्यों नहीं’ ?
कांग्रेस भी दिल्ली सरकार पर हमला बोलने में पीछे नहीं रहना चाहती। कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “…10 साल आप(अरविंद केजरीवाल) कहां थे? 10 साल तक क्यों आपने (जाट समुदाय को) आरक्षण नहीं दिया? यह बात भाजपा पर भी लागू होती है… दोनों पार्टियों का किसी समुदाय या समाज से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तभी समुदाय और समाज की याद आती है जब चुनाव आते हैं…”
‘जनता को मुद्दों से भटका रहे केजरीवाल’
वहीं कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, “…भाजपा के साथ अरविंद केजरीवाल अपने गठबंधन को औपचारिक क्यों नहीं करते?… कौन सा ऐसा व्यक्ति भाजपा में है जो कभी मुख्यमंत्री अतिशी को ये बताता है कि मंदिर टूटने वाले हैं और वो असंवेदनशील बयान देती हैं?… ये कौन लोग भाजपा के हैं जो AAP से जुड़े हुए हैं और दिल्ली को मुख्य मुद्दों से भटका रहे हैं? दिल्ली का सीधा मुद्दा है ‘विकास’… एक हरियाली दिल्ली को उन्होंने(AAP) प्रदूषण वाली दिल्ली बना दिया, शराब वाली दिल्ली बना दिया…केजरीवाल को मुख्यमंत्री चेहरा स्पष्ट करना होगा और बताना होगा कि ऐसे कौन से सूत्र भाजपा में हैं जिसकी तार उनसे जुड़ी हुई है…”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *