फर्जी वोट बनवा रही बीजेपी-केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान जारी है। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और वोट घोटाले का आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी फर्जी वोट बनवा रही है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में कुल एक लाख वोट हैं और इन 15-20 दिनों में 13,000 नए वोट बनवाने की एप्लीकेशन आई हैं। अगर इसी तरह से वोट काटने और फ़र्ज़ी वोट बनवाने का ड्रामा होगा तो यह चुनाव नहीं तमाशा है।
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कई लोगों के वोट काटे जा रहे हैं और इन वोट को काटने की एप्लीकेशन जिनके नाम पर दी, उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से सुनवाई में कहा कि उन्होंने वोट काटने की ऐसी कोई अर्जी नहीं दी। साथ ही केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा में स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने BJP के आगे पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है। उन्हें सस्पेंड या ट्रांसफर किया जाए।
‘प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए’
वहीं नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल ने फिर आरोप लगाया कि वो खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। केजरीवाल के मुताबिक नई दिल्ली विधानसभा में प्रवेश वर्मा मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं, नौकरी मेला लगाने का एलान किया है और यह सब काम चुनाव आयोग के नियमों के ख़िलाफ़ आता है, इसलिए प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने ना दिया जाए। प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारा जाना चाहिए, जिससे यह पता लग सके कि उनके घर पर कितना पैसा है ?