आलोक कुमार सिंह, लातेहार : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गारू में बीडीओ अभय कुमार, अंचल अधिकारी दिनेश मिश्रा और थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थानों से सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और झंडों को हटाने का अभियान चलाया। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार यह कार्रवाई 24 घंटे के भीतर पूरी की गई।
गारू प्रखंड मुख्यालय, गारू बाजार, अरमु मोड़ और खेल मैदान जैसी जगहों पर लगे सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया गया। टीम ने घूम-घूमकर इलाके में लगे पोस्टर और बैनर को हटाया और यह सुनिश्चित किया कि आचार संहिता का पूरी तरह पालन हो। अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी राजनीतिक दल द्वारा बिना अनुमति के झंडे या पोस्टर नहीं लगाए जा सकते हैं। यदि किसी राजनीतिक संगठन ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ अभय कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है, और प्रशासन इसकी निगरानी करेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई, जिसके अनुसार राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। लातेहार जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। इसके मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। प्रशासन की इस सख्ती का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है, ताकि सभी दलों को समान अवसर मिल सके और आचार संहिता का उल्लंघन न हो।