अमर तिवारी, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो चौक से कांको पेट्रोल पंप चौक तक 8 लेन सड़क में अंडरपास की मांग को लेकर जिप सदस्य बाणी देवी और हलधर महतो के नेतृत्व में बौआकला, नगरीकला, छोटानगरी, जगेश्वर मोड़, धारजोरी, पहाड़पुर सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने आक्रोशित पैदल मार्च निकाला।
जुलूस की शक्ल में टूण्डी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शक्ति चौक से सर्वमंगला पब्लिक स्कूल तक पैदल मार्च किया गया। रैली के पूर्व शहीद शक्ति महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अंत में शक्ती चौक चौराहे पर जोरदार धरणा प्रदर्शन किया गया । मौके पर बाणी देवी ने कहा कि 8 लेन सड़क से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे, मजदूर, किसान, महिला को रोजाना 8 लेन से एक तरफ से दूसरे तरफ जाना होता है । इससे बहुत बड़ी घटना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । आए दिन घटनाएं होती रहती है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार इस पर जल्द निर्णय ले वरना सड़क जाम और आमरण अनशन किया जायेगा । हलधर महतो ने कहा कि राज्यसरकार विधार्थी, मजदूर, किसान इत्यादि के भविष्य के साथ खेल रही है। इसका जवाब सभी वर्ग आने वाले दिनों में देगी । मौके पर बीरेन्द्र सिंह,दयानंद महतो,रमेश महतो, सुनिता देवी, नेहा सिंह,आशा देवी,मौसमी पाल, द्रौपदी देवी, बोबी देवी, दुलाली देवी इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।