गारू प्रखंड के कई गांव में दीदी गोगो योजना को लेकर बैठक, महिलाओं को मिलेगा आर्थिक सहयोग

गारू प्रखंड के कई गांव में दीदी गोगो योजना को लेकर बैठक, महिलाओं को मिलेगा आर्थिक सहयोग

आलोक कुमार सिंह, लातेहार : गारू प्रखंड के कई गांव में शनिवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीदी गोगो को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के गान और दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह और लातेहार जिला मंत्री कौशल किशोर प्रसाद मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य गांव-गांव और बूथ स्तर तक दीदी गोगो योजना को पहुंचाना और महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करना था। बैठक में योजना के लाभों की जानकारी दी गई और महिलाओं को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई गई। इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं उठा सकती हैं। योजना के तहत चयनित महिलाओं को हर माह 21 सौ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब और पिछड़े वर्गों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। दीदी गोगो योजना इसी कड़ी का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएं।

बैठक में कार्य समिति सदस्य रामलाल प्रसाद, मंडल सुनेश्वर सिंह, सरयू मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, महामंत्री संतोष यादव, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार कश्यप सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे। योजना की जानकारी देने के साथ ही बैठक में महिलाओं को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *