आलोक कुमार, लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पूर्वी वन क्षेत्र स्थित हेसाग गांव में शुक्रवार की सुबह जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने कई घरों की बाउंड्री तोड़ दी, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान हेनार गांव निवासी दिलेश्वर किसान (पिता- जोसेफ किसान) गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, दिलेश्वर हेसाग डेरा में नारो देवी के घर में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। सुबह करीब 5 बजे जब वह शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था, तभी अचानक एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी ने दिलेश्वर को पटक दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल छात्र को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, डाल्टनगंज भेजा गया।
घटना की पुष्टि करते हुए गारू पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि घायल छात्र को सरकारी योजना के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जंगली हाथियों के आतंक को रोकने के लिए वन विभाग ने टीम का गठन किया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।