हरियाणा में बीजेपी ने 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया है। वहीं नायब सिंह सैनी ने कहा, “लोगों में उत्साह और जोश है, बीजेपी ने जो आज संकल्प पत्र जारी किया है हरियाणा की जनता ने उसका स्वागत किया है। जनता बीजेपी पर ही विश्वास करती है क्योंकि बीजेपी जो कहती है वो करती है और कांग्रेस जो बोलती है उसके बाद वह शोषण करती है….उनका घोषणा पत्र झूठा है उन्होंने आज तक किसी को लोभ नहीं दिया…मैं हरियाणा के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि 2024 का ये संकल्प पत्र हम 100% हूबहू इसको धरातल पर उतारेंगे।”
वहीं गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “जो जनसमर्थन कांग्रेस को मिल रहा है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है…भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है…हमने जो वादे किए, वो पूरे किए हैं…” जबकि कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली, 6,000 रुपए पेंशन…यह लोगों की जिंदगी बदलने और महंगाई से लड़ने के लिए कांग्रेस के तंत्र का हिस्सा है…मुझे विश्वास है कि यह लोगों की जिंदगी बदलने में निर्णायक साबित होगा…”
उधर हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, “यह एक ऐसा पुलिंदा है जो हर चुनाव में भाजपा फेंकती है…हमने मुफ्त बिजली और विश्व स्तरीय शिक्षा की गारंटी दी – हम इसे दिल्ली और पंजाब में दे रहे हैं…भाजपा ने हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की है, भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने हरियाणा को तबाह कर दिया है…”