दिल्ली- पटपड़गंज के वेस्ट विनोद नगर स्कूल में हैप्पीनेस क्लास लेने वाले शिक्षकों के साथ दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने संवाद किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा- “हमारे बच्चे जब पढ़-लिखकर सफल हों तो वे अच्छे इंसान भी बने। वे ताउम्र अपने माता-पिता का सम्मान करें। परिवार और समाज में उनकी पहचान एक अच्छे और ख़ुशमिज़ाज इंसान के रूप में हो।”
मनीष सिसोदिया के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के इस सपने के तहत छह साल पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम की शुरूआत हुई थी। कुछ साल में ही इसका असर दिखने लगा था। यहाँ तक कि 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी भी #HappinessClass के बारे में जानने दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने आईं थीं और 2 घंटे से ज्यादा शिक्षकों-छात्रों के साथ इस बारे में बात करके गईं थीं।
मनीष सिसोदिया ने कहा- “पटपड़गंज के इस स्कूल में हैप्पीनेस टीचर्स के साथ संवाद के दौरान मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि यह कार्यक्रम छह साल में अब वांछित नतीजे दिखा रहा है। हालाँकि अभी भी बहुत कुछ किये जनाए की ज़रूरत है। हर बच्चे को मेडिटेशन का अभ्यास सिखाना इस पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है. यह जानकर अच्छा लगा कि आजकल बच्चे स्कूल से सीखकर अपने परिवार में माता-पिता भाई बहनों को भी मेडिटेशन सिखाने लगे हैं।”