राज्यसभा सांसद बनते ही उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाए तेवर

राज्यसभा सांसद बनते ही उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाए तेवर

उपेंद्र कुशवाह ने दिखाए तेवर
राज्यसभा सांसद औऱ RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा सांसद बनते ही NDA में अपनी धमक दिखाने की कोशिश शुरू कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे से पहले उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि 2025 में बिहार विधानसभा में लोकसभा चुनाव वाला फॉर्मूला नहीं चलेगा. उपेंद्र कुशवाहा ने सहयोगी दलों को बताने का प्रयास किया है कि विधानसभा चुनाव में उनको कमजोर समझना ठीक नहीं होगा. वह सीटों की दावेदारी में पीछे नहीं रहेंगे.

विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी का दिया संकेत
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव का फॉर्मला अलग-अलग होता है. लोकसभा का जो फॉर्मूला हुआ उससे थोड़ा नुकसान हुआ है. पुराने अनुभव के आधार पर आदमी आगे करेक्ट करता है, इसलिए करेक्शन करना होगा. कुशवाहा ने बयान के जरिए NDA के सहयोगी दलों को यह बताने का प्रयास किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनको कमजोर समझना ठीक नहीं होगा.

काराकाट से चुनाव हार गए थे कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 2024 लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ काराकाट से लड़े लेकिन हार गए. बीजेपी ने अब उन्हें राज्यसभा भेज दिया है. अब राज्यसभा सांसद बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के तेवर बदले-बदले से दिख रहे हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *