राजस्थान के अजमेर में अब ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. ट्रेन को पलटाने के लिए पत्थर रेलवे ट्रैक पर रखे गए थे.ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक से टकराया तो लेकिन उन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गया.
अजमेर में ट्रेन को पलटाने की कोशिश
राजस्थान के अजमेर में चलती ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के कुछ भारी भरकम ब्लॉक मिले हैं. ट्रेन को पलटाने के लिए ये पत्थर ट्रैक पर रखे गए थे. हालांकि एक ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक से टकराया तो लेकिन उसे तोड़ते हुए आगे निकल गया.
पत्थर से टकराई मालगाड़ी
फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी इन पत्थरों से टकरा भी गई थी, लेकिन वो इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. इसके बाद रेल ड्राइवर ने इसकी जानकारी RPF को दी. मौके पर पहुंची RPF की टीम ने ट्रैक का निरीक्षण किया.
राजस्थान में तीसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश
रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने को लेकर मांगलियावास थाने में FIR दर्ज की गई है.राजस्थान में रेल को बेपटरी करने की ये तीसरी साजिश है. इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप मिला था. 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी.