हरियाणा में AAP-कांग्रेस का नहीं हुआ गठबंधन, AAP ने घोषित किए 20 उम्मीदवार

हरियाणा में AAP-कांग्रेस का नहीं हुआ गठबंधन, AAP ने घोषित किए 20 उम्मीदवार

दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कालायत से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा और समालखा से बिट्टू पहलवान को टिकट दिया गया है। उचाना कला से पवन फौजी और रनियां से हैपी रनियां उम्मीदवार बनाए गए हैं।

जिन 11 सीटों पर कांग्रेस पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, वहाँ पर भी AAP ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।इनमें उचाना कलां से पवन फौजी, मेहम से विकास नेहरा, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारायणगढ से गुरपाल सिंह, समालखा से बिट्टू पहलवान, दाबवली से कुलदीप गदराना, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत और महेन्द्रगढ से मनीष यादव को उतारा है। इन सभी सीटों पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार दे चुकी है।

AAP हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा, “AAP पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़ रही है। AAP पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। अभी नामांकन में केवल 3 दिन बचे हैं। 3 दिनों के अंदर सभी उम्मीदवारों को पंक्तिबद्ध करना है। हमारे एक-एक सीट पर कई उम्मीदवार है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक अच्छा और मजबूत विकल्प है। मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता। हम हरियाणा की व्यवस्था बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *