अमर तिवारी की रिपोर्ट
धनबाद, झारखंड : धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन के कड़े तेवर, तीरे नजर और गंभीर रुख से पुलिस महकमे के सभी स्तर पर हड़कंप है। उनके हनक का ही असर है कि पिछले दिनों बाघमारा पुलिस अनुमंडल के तोपचांची में पुलिस ने आधा दर्जन कोयला लदे ट्रकों को पकड़कर उनके कागजात की जांच की। धनबाद जिला की सीमा पार कराने के चक्कर में ट्रकों के साथ चल रहे कई तस्कर अपनी चार पहिया वाहनों को लेकर मोरहाडीह गांव की ओर भाग खड़े हुए।
पूरे जिले में थानेदार और कोयला तस्कर हांफ रहे हैं। एसएसपी की सख्त हिदायत है कि कहीं कोई दो नंबरी धंधा नहीं चलेगा। बड़े साहब के कड़े रुख से कोयला के काले खेल में पर्दा गिर गया है, बाजार से लेकर कांटा घरों में सन्नाटा पसर गया है। ट्रकें जहां तहां खड़ी है, कारोबारी मायूस हैं। साहब को अंधेरे में रखकर चोरी छुपे डुबकी लगाने वाले कई थानेदार नप गए।
जीरो एरर-जीरो टॉलरेंस का कड़ा निर्देश- साहब ने जीरो एरर जीरो टॉलरेंस का सख्त निर्देश देते हुए सिपाही से लेकर थानेदार और अंचल निरीक्षकों तक को आगाह कर दिया है कि शिकायत मिलने और सही सत्यापित होने पर उन्हें किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।अपराध रोकने,अपराध कारित होने पर त्वरित उद्भेदन करने और कांडों के निष्पादन में ढिलाई अथवा शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ हर स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी का स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस को 24×7 चौकन्ना और मुस्तैद रहना है,जिसके जिम्मे जो भी काम है,उसे अपने हिस्से की हर जवाबदेही का सौ फीसदी देना है। उन्होंने हरेक पुलिस को आमजन से दोस्ताना रिश्ता बनाने और व्यवहार करने का भी निर्देश दिया है।