दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में CEC की बैठक हुई। बैठक में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य नेता मौजूद रहे।
हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कांग्रेस मुख्यालय में हुई CEC की बैठक के बाद कहा, “49 सीटों पर चर्चा हुई, जिनमें से 34 पर फैसला हो चुका है। अन्य 15 सीटों को समीक्षा के लिए भेजा गया है, 34 में से 22 विधायक सीटों पर फैसला हो चुका है… हम मंगलवार को विनेश फोगट के बारे में स्पष्टीकरण देंगे… सूची भी दो दिनों के भीतर जारी कर दी जाएगी…”
कांग्रेस मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर CEC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, “…49 सीटों पर चर्चा हुई, इनमें हुड्डा एक बड़े नेता हैं और वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं… विनेश फोगट बताएंगी कि वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं या नहीं। उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई…”