आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार, झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के बारेसाढ़ में ग्रामीण इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं। रविवार की रात को एक बार फिर जंगली हाथियों ने धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। गांव के किसान नूर आलम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से ये हाथी लगातार उनके और आसपास के खेतों में लगी धान की फसल को नष्ट कर रहे हैं।
इस घटना से किसानों में दहशत का माहौल है, क्योंकि उनके द्वारा लगाए गए मेहनत की फसल हाथियों के पैरों तले रौंद दी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग तुरंत हरकत में आई । बारेसाढ़ रेंजर तरुण कुमार सिंह ने ग्रामीणों के बीच बम और पटाखों का वितरण की गई है श, ताकि हाथियों को गांव से भगाया जा सके। वहीं रेंजर तरुण कुमार सिंह ने कहा की वनरक्षियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण वनों की सुरक्षा में कुछ कमी आई है, जिसका फायदा वन माफिया भी उठा रहे हैं।
सुरक्षा में कमी होने के कारण जंगली हाथी गांवों की ओर बढ़ रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हालांकि वनरक्षियों की अनुपस्थिति में वन सुरक्षा में चुनौती आई है, फिर भी हमने श्रमिकों और दैनिक मजदूरों को तैनात किया है ताकि हाथियों को खेतों में लगे फसल से दूर रखा जा सके।” उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी नष्ट हुई फसल के लिए उन्हें मुआवजा विभाग द्वारा अवश्य दिया जाएगा। वन विभाग की इस तत्परता से किसानों को कुछ राहत मिली है, लेकिन लगातार हो रहे इस नुकसान से उनकी चिंता बढ़ती जा रही है।