बाबूलाल का हेमंत सरकार बड़ा हमला
आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की कुव्यवस्था और अनदेखी के कारण उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया ‘मौत की दौड़’ बन चुकी है। मरांडी ने ट्विटर पर कहा कि इस अव्यवस्था के चलते अब तक 10 बेरोजगार युवाओं की असमय मौत हो चुकी है, जिससे राज्य के कई परिवार उजड़ गए हैं और कई माता-पिता ने अपने चिराग खो दिए हैं।मरांडी ने कहा कि अभ्यर्थियों को आधी रात से ही लंबी कतारों में खड़ा कर दिया जाता है, और अगले दिन उन्हें झुलसा देने वाली धूप में दौड़ने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती केंद्रों पर बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का भी समुचित प्रबंध नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों को पर्याप्त पानी, छाया और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।
संसाधनों की कमी अभ्यर्थियों की ले रही जान: मरांडी
मरांडी ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि चयनित दौड़ मार्ग पर आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण अभ्यर्थियों को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को साढ़े चार साल तक युवाओं को बेरोजगार रखने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिली, अब वह उनकी जान लेने पर उतारू हो गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृत युवाओं के परिवारों को अविलंब मुआवजा और आश्रितों को नौकरी प्रदान की जाए। साथ ही, इस गंभीर मामले की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।