हरियाण विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने मौजूदा 5 सांसदों में से किसी को भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ाएगी. पार्टी की इस घोषणा से मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे भूपेंद्र हुड्डा का रास्ता साफ हो गया है.
कांग्रेस सांसदों को विधानसभा का टिकट नहीं
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने किसी भी सांसद को चुनाव लड़ने के लिए नहीं उतारेगी.दीपक बाबरिया के बयान से ये साफ हो गया है कि पार्टी भूपेंद्र हुड्डा को चुनाव में खुली छूट देने का पूरा मन बना चुकी है.बाबरिया के ऐलान से पार्टी में गुटबाजी को विराम लगने की संभावना के तौर पर भी देखा जा रहा है.
शैलजा और सुरेजावाला और दीपेंद्र लड़ना चाहते थे चुनाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल सिरसा से सांसद और पार्टी का बड़ा दलित चेहरा कुमारी शैलजा विधानसभा चुनाव लड़ने का पूरा मूड बना चुकी थीं. उन्होंने घोषणा भी कर दी थी की पार्टी चाहेगी तो वो विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी. वहीं कांग्रेस सांसद और राहुल गांधी के खास रणदीप सुरजेवाला भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इन दोनों के साथ ही दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सतपाल ब्रह्मचारी जयप्रकाश और वरुण मुलाना के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो गई है.