रांची, झारखंड: युवा आक्रोश रैली से पहले बीजेपी ने हेमंत सरकार के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया। बाबूलाल मरांडी ने कहा- “सूचना प्राप्त हो रही है कि मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले युवा आक्रोश रैली से भयभीत होकर हेमंत सरकार ने मोराबादी मैदान के चारों ओर कंटीले तारों से घेराबंदी करा दी है”।
साथ ही बाबूलाल मरांडी ने कहा-“रांची का मोराबादी मैदान अनेक ऐतिहासिक आंदोलनों और रैलियों का गवाह रहा है। लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने आंदोलन को रोकने के लिए ऐसे कंटीले तारों की घेराबंदी नहीं की है। इन कंटीले तारों से कल रैली में भाग लेने वाले युवाओं को गंभीर चोट भी आ सकती है”।
बाबूलाल मरांडी ने कहा-“सूचना ये भी है कि सरकार की ओर से सभी थानों तक ये संदेश पहुंचाएं जा रहे हैं कि युवाओं को रांची पहुंचने से रोका जाए। जो जहां हैं, जिस क्षेत्र में हैं उन्हें वहीं हिरासत में लिया जाए। ये तुगलकी आदेश सीधा ऊपर से दिया गया है। आज तक प्रदेश में ऐसी घटना कभी नहीं हुई। इन हरकतों से झामुमो-कांग्रेस की सरकार युवाओं के आक्रोश को पूरे राज्य में प्रसारित करेगी”।
बाबूलाल मरांडी ने कहा-“हेमंत जी, याद रखिए कि आप सत्ता का दुरुपयोग कर युवाओं के आक्रोश को नहीं रोक सकते। झारखंड की युवा शक्ति आपको सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। और हां! दिनकर जी की ये पंक्तियां याद रखिएगा…
विघ्नों को गले लगाते हैं। काँटों में राह बनाते हैं।।
है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके आदमी के मग में,
खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़”…!!
दिनकर की पंक्तियां ही सही, बाबूलाल मरांडी ने अपने इरादे जगजाहिर कर दिये हैं कि उनकी पार्टी हार नहीं मानने वाली है।