सावधान ! AI से वीडियो बनाकर लड़कियों को किया जा रहा ब्लैकमेल

सावधान ! AI से वीडियो बनाकर लड़कियों को किया जा रहा ब्लैकमेल

AI से हो रही अवैध वसूली
बिहार की राजधानी पटना में साइबर बदमाशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल सोशल मीडिया से लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो निकालकर AI की मदद से आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं. फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों से पैसे मांग रहे हैं. पटना की नामी कॉलेज की कई छात्राएं साइबर बदमाशों की ब्लैकमेलिंग की शिकार हुई हैं. कुछ छात्राओं ने बदनामी के डर से बदमाशों को 10 से 15 हजार रुपये तक दे दिए भी हैं.

लड़कियों ने की थाने में शिकायत 
पटना में इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कॉलेज की लगभग आठ छात्राओं ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की. छात्राओं ने बताया कि बदमाश सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरें लेकर AI की मदद से आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर फिर ब्लैकमेल करते हैं. कुछ छात्राओं ने बदनामी के डर से बदमाशों को पैसे भी दे दिए हैं.जिन लड़कियों ने पैसे नहीं दिए, उनकी फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गईं. छात्राओं ने साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

एक्शन में पुलिस
मामले का खुलासा होने पर पटना पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाती है.पुलिस के अब तक जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से ज्यादातर में आरोपी कोई जान पहचान वाला ही निकला है. कई मामलों में तो गिरफ्तारियां भी हुई हैं. पटना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को अच्छे से मैनेज करें.

आजकल ऐसी सेटिंग्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपनी तस्वीरों को डाउनलोड होने से बचा सकते हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *