राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं, खड़गे बोले-विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा, संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें

राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं, खड़गे बोले-विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा, संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। राहुल गांधी ने कहा-“सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हमारे लिए स्वतंत्रता सिर्फ एक शब्द नहीं-संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में पिरोया हुआ हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। यह शक्ति है अभिव्यक्ति की, क्षमता है सच बोलने की और उम्मीद है सपनों को पूरा करने की”।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-“मेरे प्यारे देशवासियों, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ। हम अपने लाखों महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सादर नमन करते हैं लोकतंत्र और संविधान ही हमारे 140 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है।आख़िरी दम तक हम इसकी हिफ़ाज़त करेंगे”।

साथ ही खड़गे ने कहा-“विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है। सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है। यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और Autonomous संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था अनेकता में एकता बनी रहे। लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार ज़बरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं”।

खरगे ने कहा-“इसलिए जरूरी है कि हम सभी संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पद्धति और किसी भी हिस्से में आने-जाने की आज़ादी के प्रति सजग रहें। मैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नाते तमाम देशवासियों को यक़ीन दिलाना चाहता हूँ कि हम बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी, भ्रष्टाचार और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे। संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें। यही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी”।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *