हरियाणा में गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर अब ₹500 में मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘हर घर हर ग्रहणी योजना’ पोर्टल लॉन्च किया। नायब सिंह सैनी ने कहा, “हर घर हर ग्रहणी योजना पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के साथ, अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की जो घोषणा की गई थी, उसे लागू किया जाएगा… हरियाणा के लगभग 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे”।
साथ ही सीएम सैनी ने कहा -“500 रुपये से अधिक की कोई भी राशि सरकार द्वारा DBT के माध्यम से सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी… इस योजना के तहत हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी… मैं सभी बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ता घर बैठे ही एक बार ही https.//epds.haryanafood.gov.in लिंक पर पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ता वर्ष में 12 सिलेंडर भरवा सकते हैं। गैस सिलेंडर भरवाने पर शेष राशि (500 रुपये से अधिक) प्रत्येक मास उनके खाते में वापस डाली दी जाएगी। इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी।